आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को रायबरेली के एनटीपीसी में हुए भीषण हादसे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी सरकार के डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया के नारे को निशाना बनाते हुए अखिलेश ने कहा कि एनटीपीसी के हादसे के पीछे भारी लापरवाही है। भाजपाई डिजिटल इण्डिया और न्यू इण्डिया की बात करते हैं पर सच तो यह है कि ब्वॉयलर के विस्फोट रोकने की दक्षता भी उनमें नहीं है।
मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए और दी जाए नौकरी
सपा अध्यक्ष ने घटना पर अफसोस जताते हुए मांग की है कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाए। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को 10-10 लाख रुपये बतौर मुआवजे के दिए जाएं।
वहीं सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, एमएलसी लाला वती कुशवाहा, डॉ. राजपाल कश्यप, मोहम्मद एबाद ने सिविल अस्पताल, लोहिया अस्पताल, पीजीआई और केजीएमयू जाकर घायलों का हाल जाना तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
यह भी पढ़ें- NTPC के तीन AGM एयर एम्बुलेंस से भेजे गए AIIMS दिल्ली