आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रायबरेली के ऊंचाहार में एटीपीसी हादसे का शिकार हुए मजदूर और उनके परिजनों प्लांट के बाहर जमकर हंगामा किया। लगातार हो रही अपनों की मौत से आहत परिजनों ने आक्रोशित होकर रास्ता रोक कर एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
मजदूरों और उनके परिजनों का आरोप है कि अभी भी हादसे की जगह मलबे में दर्जनों मजदूर दबे हुए हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मजदूरों का यह भी कहना है कि हमारे कई साथी अभी भी लापता हैं, जिनकी जानकारी हमें एनटीपीसी प्रशासन नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें- NTPC के तीन AGM एयर एम्बुलेंस से भेजे गए AIIMS दिल्ली
मजदूरों ने मीडिया को बताया कि एनटीपीसी प्रशासन खुद तो कुछ कर नहीं रहा और हम लोग अपने साथियों को बचाने के लिए अंदर जाना चाते हैं तो हमें भी प्लांट के अंदर जाने दिया जा रहा है। यहां तक कि हमारा आइकार्ड भी जमा कराया लिया गया है। मामला बिगड़ते हुए देख डीएम और एसपी मौके पर पहुंच कर गेट पर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कि मामले की जांच के साथ ही मुआवजे की घोषणा
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आज रायबरेली के ऊच्चाहार में एनटीपीसी के पॉवर प्लांट का दौरा किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि ब्लास्ट के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और उसके आधार पर आवश्यक रक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न फिर न हो।
इसके साथ ही आरके सिंह ने मीडिया से कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 20-20 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये एवं सामान्य रूप से घायल लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।