अखिलेश ने कहा जनता जान चुकी, विकास करना नहीं है योगी सरकार का काम

हठधर्मी
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के मतदान के दूसरे चरण से ठीक पहले तमाम राजनैतिक पार्टियों ने मतदातों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार को निशाना बनाने के साथ ही जनता से सपा को सपोर्ट करने की अपील की है।

सपा अध्‍यक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि पहले चरण के चुनावों में जनता का भाजपा के प्रति आक्रोश और समाजवादी पार्टी के प्रति रूझान साफ दिखाई पड़ा है। भाजपा ने वादा खिलाफी के नए रिकॉर्ड बनाएं हैं, जोकि मतदाताओं में भाजपा के प्रति नाराजगी की ठोस वजह है।

झूठे सपनों से जनता को बहकाने की कला में भाजपा पारंगत है, किन्तु जनता भी अब जान गई है कि भाजपा का काम विकास करना नहीं विकास के कामों में अवरोध खड़ा करना है। समाजवादी सरकार के विकास कार्यों के विरूद्ध दुष्प्रचार करना और उनके कामों पर अपनी दावेदारी दिखाना उनकी फितरत में है।

यह भी पढ़ें- अपने जन्‍मदिन पर आर्शिवाद देकर बोले मुलायम, अखिलेश है एक अच्‍छा बेटा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि नगर निकाय चुनावों को अपने मनमाफिक प्रभावित करने के लिए सत्‍ताधारी दल सत्‍ता का पूरी तरह दुरूपयोग करने में लगा है। जनता को डराया, धमकाया और आतंकित किया जा रहा है। समाज में मतभेद पैदा करने वाली बातों का प्रचार किया जा रहा है।

काम पर भरोस है तो महीनों से क्‍यों प्रचार में लगी है योगी सरकार

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के दावों की बात करते हुए कहा कि पूरी योगी सरकार महीनों से प्रचार कार्य में लगी है। एक बात यह समझ में नही आती कि जब भाजपा नेतृत्व को अपने कामों के भरोसे चुनाव जीतने में संदेह नहीं है तो फिर मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी चुनाव मैदान में मैराथन दौड़ क्यों लगा रहे हैं।

आठ महीनों में रोकें जन‍हित के काम

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा‍ कि जनता ने भाजपा को सत्‍ता सौंपी थी कि वे प्रदेश की गरीबी, बीमारी, गंदगी, भुखमरी के खिलाफ योजनाएं बनाएंगे और शहरों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम करेंगे। किन्तु काम करने की जगह योगी सरकार ने आठ महीनों में सिर्फ जनहित के लिए सपा सरकार द्वारा शुरू की गयी सरकार की योजनाओं को बंद करने या फिर उनको अपनी बताकर उद्घाटन करने का ही काम किया है। अखिलेश ने मतदाताओं से अपील करते हुए अपने बयान में कहा है कि यही मौका है जब मतदाता विकास विरोधी, विघटनकारी भाजपा को सबक सिखाएं। साथ ही सपा का साथ दें।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा न्‍यू इण्डिया की बात करने वालों में ब्‍वॉयलर विस्‍फोट रोकने की भी दक्षता नहीं

बुलेट ट्रेन के सपने दिखाने वाली मोदी सरकार दें मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा

अपने बयान में अखिलेश यादव ने आज चित्रकूट जिले के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों मृतकों के परिवारवालों को बीस-बीस लाख रूपयें देने की मांग की है।

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र सरकार जनता को बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रही हैं वहीं दूसरी ओर सामान्य ट्रेन यात्रा सुरक्षित नहीं रह गयी है। हर महीने हो रहे ट्रेन हादसों से जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है ट्रेन हादसे बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान