यूपी में इत्रनगरी के बाद प्रयागराज में पेट्रोल ने लगाया शतक

पेट्रोल की कीमत

आरयू ब्‍यूरो, प्रयागराज। बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम ने अब यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में भी पेट्रोल की कीमतों में शतक लगा दिया है। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। देर रात पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी से नार्मल पेट्रोल की कीमत संगम नगरी प्रयागराज में भी सौ रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई है।

प्रयागराज में नॉर्मल पेट्रोल की कीमत सौ रुपए एक पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि एक्स्ट्रा प्रीमियम या स्पीड पेट्रोल की कीमत इससे भी करीब ढाई रुपये ज्यादा है। वहीं पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर आम लोगों में खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कोरोना ने पहले ही आर्थिक रूप से कमर तोड़ रखी है। अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से आम आदमी पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। लोगों ने पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर सरकार से अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानें अब कितना बढ़ा आपकी जेब बोझ

लोगों के मुताबिक सरकार को पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर इसकी कीमतों को तत्काल नियंत्रित करना चाहिए। बेकाबू हो रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम आदमी पूरी तरह से परेशान है।

वहीं इससे पहले इत्रनगरी में भी कीमतों का शतक लग गया है। अब अपने जिले में भी पेट्रोल की कीमत सौ रुपए के पार पहुंच गई है। अब तक 99 रुपए के आसपास पेट्रोल बिक्री हो रहा था। दो दिन से कीमतें बढ़ी हुई चल रहीं हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। चार अक्तूबर से जिले में भी पेट्रोल के दाम सौ रुपए लीटर के पार हो गए हैं।

पेट्रोल के दाम बढ़ने से अब ट्रांसपोर्ट और किराए पर भी असर आएगा। अन्य कई वस्तुओं पर भी महंगाई बढ़ेगी। मंगलवार को जब लोग पेट्रोल लेने के लिए दोपहिया व चौपहिया वाहनों से पंप पर पहुंचे तो सौ के पार कीमतें देखकर हैरान हो गए। इधर डेढ़ से दो सालों में पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, हुई भारी बढ़ोत्तरी