भूल जाइए सस्ती हवाई यात्रा, जेट फ्यूल ATF 16.3 प्रतिशत महंगा, अब तक के एतिहासिक स्तर पर पहुंची कीमतें

हवाई सफर महंगा

आरयू वेब टीम। महंगाई का एक और झटका लोगों को लगने वाला है। हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में आज से 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई है। साथ ही ये अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा चुका है। सरकारी तेल कंपनी ने 16 जून को जेट फ्यूल एटीएफ की कीमतों में 16.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद एटीएफ के दाम बढ़कर 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

बीते साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, वहीं पिछले छह महीनों में कीमतों में 91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तीन जून को जेट ईंधन की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इससे पहले जनवरी से अब तक एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में दस बार बढ़ोतरी की गई थी।

दरअसल विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि एटीएफ में वृद्धि से टिकटें महंगी होती हैं। 2022 में जनवरी से अब तक एटीएफ के मूल्‍य में 11 बार वृद्धि की जा चुकी है। साल की शुरुआत में एक जनवरी को इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

 डबल हो गया किराया 

गंतव्य             2021      2022

दिल्ली से मुंबई    2400     5400

दिल्ली से पुणे     2800      6550

दिल्ली से बेंगलुरू  4200    6200

दिल्ली से कोलकाता 4100  5530

दिल्ली से पटना      3100    5850
(कीमतें जुलाई से सितंबर के औसत के आधार पर)

यह भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने इंडिगो पर लगाया पांच लाख का जुर्माना

इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने एटीएफ में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी। एक मार्च को जहां एटीएफ की कीमत 93,530 प्रति किलोलीटर, 16 मार्च को 18.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार एक लाख के पार पहुंचते हुए 110,666 प्रति किलोलीटर हो गई। वहीं अप्रैल और मई की बढ़ोत्तरी के बाद कीमतें 1.23 लाख प्रति किलोलीटर तक पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें- #BadNews: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर पहुंचा, बढ़ेगी महंगाई