जुलाई में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें दिल्ली, लखनऊ समेत प्रमुख शहरों की स्थिति

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत थमने का नाम ही नहीं ले रही। एक दिन की राहत के बाद शनिवार को ईंधन की कीमतों में फिर से इजाफा देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है।

नई दिल्ली में आज पेट्रोल के रेट 100.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में डीजले के रेट 89.88 लाख रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 97.46 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं बात की जाए भोपाल की तो यहां पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के दाम 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.97 रुपये प्रति लीटर हैं। तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर राहुल का मोदी पर निशाना, “महंगाई का विकास जारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी”

बीते करीब छह हफ्ते में ही पेट्रोल 10.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल में इसी अवधि के दौरान नौ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ईंधन कीमतों में ये तेजी कच्चे तेल में उछाल के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले भारी-भरकम करों की वजह से भी है।

प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव

मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में आज पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में आज पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में आज पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर

रांची में आज पेट्रोल 95.96 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर

पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर

भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, दिल्ली में भी सेंचुरी पार