मुकदमें-गिरफ्तारी के खिलाफ समाजवादी छात्रसभा ने किया प्रदर्शन, बसों में ठूंसकर ले गयी पुलिस

प्रदर्शन के दौरान बवाल
प्रदर्शनकारियों को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते दिनोंं प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल को लेकर एक ओर जहां यूपी पुलिस उपद्रव करने के आरोप में जनता पर कठोर कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल इसको योगी सरकार की मनमानी और जनता पर अत्‍याचार करने की बात कह रहें हैं।

गुरुवार को इसी क्रम में समाजवादी छात्र सभा के नेता व कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के विरोध में हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। सरकार व कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को हल्‍का बल प्रयोग करने के बाद बसों में ठूंसकर ईको गार्डेन ले गयी। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को आपत्ति दर्ज कराते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, सिर्फ अपने जंगलराज के लिए जानी जाएगी योगी सरकार

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लागू सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, उनपर फर्जी मुकदमें लादने तथा उत्पीड़न की कार्रवाईयों के प्रति आक्रोश प्रकट करने के लिए समाजवादी छात्रसभा के नेता व कार्यकर्ता आज हजरतगंज में धरने पर बैठे थे।

अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरना दे रहें छात्र नेताओं को पुलिस ने बेरहमी से उठाया और उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन ले गयी। भाजपा सरकार का इस तरह आचरण अलोकतांत्रिक एवं दमनपूर्ण है, जिसकी हम घोर निंदना करते हैं। यूपी के पूर्व सीएम के अनुसार प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से कई युवा घायल हो गए। पूजा शुक्ला को गंभीर चोटें लगीं हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, हर स्‍तर पर CAA-NRC का करेंगे विरोध, लोकतंत्र में प्रदर्शन जनता का अधिकार, सत्‍ता के रोलर से जनमत को नहीं जा सकता कुचला

वहीं आज के प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह देव, अतुल प्रधान, बृजेश यादव, डॉ. राम करन निर्मल, अरविंद गिरि, अवधेश वर्मा, प्रदीप सिंह पुन्नू, सम्राट विकास, महेंद्र कुमार, जयसिंह प्रताप यादव, बृजेश यादव, विनीत कुशवाहा, आशू शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव दीपू, माधुर्य सिंह मधुर, राबिन यादव, आदर्श सिंह राजपूत, करूणेश द्विवेदी केडी, रोहित यादव, दिलीप सिंह कृष्णा, त्रिभुवन यादव, शैलेश रिंकू, दीपक, रवि प्रकाश, अवनीश यादव, संजय सविता विद्यार्थी, ओम सिंह, अन्नू यादव, आदर्श श्रीवास्तव व धीरज यादव शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज