राहुल ने अपने अंदाज में बताया कोरोनाकाल का हाल, “बोले, एक तो महामारी उस पर प्रधानमंत्री अहंकारी”

प्रधानमंत्री अहंकारी

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस एक ओर भारत में तबाही मचाए है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसके लिए मोदी सरकार को लगातार दोषी ठहरा रही है। कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि देश में टीकों की कमी है और केंद्र सरकार को टीकाकरण के जिलावार आंकड़े जारी करने चाहिए, क्योंकि राज्यवार आंकड़ों में कई तथ्य छिप जाते हैं।

इसी मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्‍हें अहंकारी बताया है। राहुल ने इस संबंध में ट्विट कर कहा, ‘‘एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी!’’ राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर का भी हवाला दिया है, जिसमें कोविशील्ड की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने टीकों के उपलब्ध भंडार और डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देश को ध्यान में रखे बिना कई आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर

वहीं राहुल ने अपने एक अन्‍य ट्विट में नदियों में तैरती और उसके किनारे बालू में दबाई गयी हजारों लाशों के मुद्दे का जिक्र करते हुए भी मोदी सरकार को इसके लिए भी जिम्‍मेदार ठहराया है।

उनका दर्द भी समझना होगा

राहुल ने ट्विट करते हुए कहा कि, मुझे शवों के फोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फोटो देखकर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा गलती उनकी नहीं है। राहुल ने आगे लिखा कि इसकी जिम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ केंद्र सरकार की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण के बारे में रोजाना जिलावार देने चाहिए आंकड़े

वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली में टीकों की कमी की वजह से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण रोक दिये जाने के बाद अब ऐसी ही खबर तेलंगाना से आई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण के बारे में रोजाना जिलावार आंकड़े देने चाहिए। पूरे राज्य के आंकड़े में कई चिंताजनक तथ्य छिप जाते हैं।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘क्या ‘कोई कमी नहीं होने की’ हर्षवर्धन की दलील दिल्ली और तेलंगाना में सामने आते तथ्यों का जवाब दे देगी।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के 33 जिलों में से 29 में कोई टीका नहीं लगा है, क्योंकि टीकों की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘रोजाना टीकाकरण की संख्या कम होने की वजह टीकों की कमी है।’’

यह भी पढ़ें- कल से दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन सेंटर बंद, केजरीवाल ने केंद्र पर जताई नाराजगी, “बोले, ऐसे तो 30 महीने में भी नहीं लग पाएंगे व्‍यस्‍कों को टीके, चार सुझाव भी दिए”