कांग्रेस ने कहा, “आलू, प्‍याज व खाद्य तेलों की कीमत छू रही आसमान, जमाखोरी-महंगाई पर रोक लगाने में योगी सरकार नाकाम”

छोटे दलों से गठबंधन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आलू, प्‍याज, चायपत्‍ती, सरसों व रिफाइंड तेल समेत अन्‍य सामानों के दामों की कीमत में आयी उछाल ने कोरोना काल में आम जनता की मुसीबतें काफी बढ़ा दी है। वहीं सोमवार को कांग्रेस ने भी उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर इन मुद्दों को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस ने आज कहा है कि आलू, प्‍याय व खाद्य तेलों की कीमत आसमान छू रही है, जबकि योगी सरकार जमाखोरी व महंगाई में रोक लगाने में अब भी नाकाम ही साबित हो रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें- बिजली के बढ़े दाम, मंहगाई व महिला अपराध के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आज कहा है कि यूपी में बढ़ती महंगाई और आलू , प्याज और खाद्य तेल जैसी तमाम आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत ने आम आदमी का जीवन तबाह कर रखा है।

कोरोनाकाल में आधी हुई आम आदमी की आमदनी

तर्क देते हुए लल्‍लू ने आगे कहा कि आलू, प्याज और तेल जैसी वस्तुओं का हर आदमी उपभोग करता है। कोरोना काल में जहां आम आदमी अपने रोजगार से हाथ धो चुका है या फिर उसकी आमदनी आधी हो चुकी है ऐसे में रोजमर्रा के सामानों की बढ़ी कीमतों ने आदमी की कमर तोड़ दी हैं।

योगी सरकार ने किया था स्टाल लगाकर आलू, प्याज…

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी सरकार विपत्तिकाल में जनता से किए गए वादे भी पूरा करने में नाकाम रही है। योगी सरकार में महंगाई का आलम है कि आलू 60 रुपये, प्याज 80 रुपये और तेल 150 रुपये किलो की दर से मिल रहा। योगी सरकार ने जनता को राहत देने के वास्ते सस्ते स्टाल लगाकर आलू, प्याज और तेल बेचने का ऐलान किया था पर उनकी यह योजना भी राजधानी लखनऊ में ही औंधे मुंह गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें- किसानों पर कार्रवाई: रालोद का केंद्र सरकार पर हमला, क‍हा इतनी सर्तकता सीमाओं पर दिखाएं तो देश के जवान रहेंगे सुरक्षित