प्रदेश अध्‍यक्ष की रिहाई के लिए, “सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय, की थीम पर कांग्रेस करेगी सेवा सत्‍याग्रह”

सेवा सत्‍याग्रह
सेवा सत्याग्रह का पोस्टर जारी करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मजदूरों के लिए एक हजार बसे चलाने के मामले को लेकर उठे विवाद के बाद जेल भेजे गए अपने प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को जेल से बाहर निकालने के लिए अब कांग्रेस सेवा सत्‍याग्रह का सहारा लेगी। इस महाअभियान की थीम “सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय” है। कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई के नारे के साथ पूरे उत्‍तर प्रदेश के नेता व कार्यकर्ता 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे।

शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि 20 मई से हमारे नेता  अजय कुमार लल्लू लखनऊ जिला कारावास में है। उनका सिर्फ इतना सा दोष है कि वे देश निर्माता गरीब-मजदूर बहन-भाइयों की मदद करना चाहते थे। गरीब-मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है।

25 लाख लोगों में करेंगे भोजन वितरित: इमरान

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से कहा कि सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस अजय लल्लू की महारसोई संचालित करेगी और 25 लाख जरुरतमंदों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी।

यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के कारण गरीब विरोधी सरकार ने जेल में डाला है, लेकिन अंत में सेवा और सत्य की जीत होगी। इसलिए हमारे इस सेवा सत्याग्रह की थीम ‘सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय’ रखी है। हमारी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता, नेता गरीबों-जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है और हम सब अजय कुमार लल्लू हैं। जेल की सलाखें और फर्ज़ी मुकदमें हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक पाएंगे।

सीएम योगी की आंखों में चुभ रही वंचित समाज से आने वाले नेता की सेवा: चौधरी

आरके चौधरी ने कहा कि अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया। दस लाख से ज्‍यादा लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई। 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया। हाइवे पर चल रहे लोगों के लिए स्टॉल्स लगवाए। यह सब हमारे नेता अजय लल्लू के नेतृत्व में हुआ। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एक वंचित समाज से आने वाले हमारे नेता के सेवा कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखों में चुभ रहा है। इसलिए इस सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया है।

यूपी में लगेंगे दस लाख पोस्‍टर

वहीं अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस सेवा सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए दस लाख पोस्टर लगेंगे। इस महाअभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिये भी आवाज उठाई जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस ने अपने सेवा सत्‍याग्रह से जुड़ी टी शर्ट व पोस्‍टर भी लांच किया। इस मौके पर कांगेस के नेता मुकेश सिंह चौहान व लल्‍लन कुमार भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अजय कुमार लल्‍लू की गिरफ्तारी के विरोध में राज्‍यपाल से मिले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता, लगाया आरोप