पत्रकारपुरम में दिए बेच रहे दुकानदारों पर उतरा महिला डॉक्‍टर का गुस्‍सा, डंडा मार तोड़ा सामान, Video वायरल होने के बाद FIR दर्ज

उतरा महिला का गुस्‍सा
सामान तोड़ती महिला।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। दिवाली के मौके पर गरीबों से सामान खरीदने व उनके साथ दीपावली मनाने की जहां देशभर में लोग अपील कर रहें। वहीं ऐसे में सोमवार को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष फैल गया। दरअसल वीडियो में एक महिला डॉक्‍टर पटरी पर दिए व अन्‍य सामानों की दुकान लगाए लोगों पर नाराज दिख रही। बिगड़ैल महिला दुकानों में रखे मिट्टी के सामानों पर ड़डे बरसाकर उन्‍हें तोड़ रही है। महिला एक आइएएस अफसर की बेटी भी बताई जा रही हैै।

इस दौरान किसी ने महिला की शर्मनाक हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोग लखनऊ समेत देशभर से महिला पर कार्रवाई की मांग करने लगे। गोमतीनगर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों से अपील किसी वंचित के साथ भी मनाएं दीपावली

इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की पहचान पत्रकारपुरम चौराहे निवासी डॉ. अंजू मौर्या के रूप में हुई है। दिवाली के चलते दिए की दुकानें उसके घर के पास भी लगी थी। इसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद होने पर महिला ने सामान डंडे से मारकर तोड़ दिया था। महिला को कोई दिक्‍कत थी तो उसे पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी, इस तरह कानून हाथ में लेने का अधिकारी किसी को नहीं है। दुकानदार की तहरीर पर अंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- अश्‍लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे बार-बार रेप करने वाले युवक को गोमतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार