सीएम योगी की जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों से अपील वंचित के साथ भी मनाएं दीपावली

सीएम योगी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिवाली के मौके पर सोमवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्‍या में रामलला का दर्शन-पूजन किया। साथ ही आज यूपी के सांसद, विधायक व पार्षद समेत सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारियों से एक खास अपील भी की है। योगी ने कहा कि यह सभी लोग अपने परिवार के अलावा किसी वंचित के साथ भी दीपावली मनाएं।

आज मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्साह व हर्ष के आलोक से हर घर आलोकित हो, यही दीपावली का उद्देश्य है। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी गण से अपील है कि यह दीपावली किसी वंचित या जरूरतमंद परिवार के साथ भी मनाएं। हमारा प्रयास रहे कि आज हर घर समरसता के भाव से दीप्त हो और चारों तरफ रामत्व हो।

साथ ही योगी ने कहा कि सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, धर्म और अध्यात्म की पावन नगरी अयोध्या में आज दीपावली के पावन अवसर पर कोटि-कोटि जन की आस्था के केंद्र श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कृपा-सिंधु, भक्तवत्सल, ब्रह्माण्ड-नायक प्रभु श्री राम जी की दया सभी पर बनी रहे।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर आज धर्मनगरी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, हर कष्ट को हरने वाले हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की है।