आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुरुवार को गोमतीनगर के अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर हुई बीटेक के छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित अमन बहादुर खीरी की धौरहरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके शमशेर बहादुर का बेटा बताया जा रहा है।
गोमतीनगर पुलिस के अनुसार अमन भी बीबीडी का छात्र है और उसने प्रशांत के हत्या की साजिश रची थी। हालांकि अभी पुलिस के हाथ हत्या का मुख्य आरोपित अर्पण शुक्ल उर्फ टाइगर नहीं लग सका है। शुक्रवार देर रात मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने के साथ ही पकड़े गए अमन बहादुर से पूछताछ कर रही थी।
यह भी पढ़ें- चौक में गुटखा एजेंसी पर बदमाशों का धावा, कर्मचारी की हत्या कर लूटे लाखों, घिरने पर फायरिंग कर हुए फरार
वहीं आज प्रशांत सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए। हालांकि इकलौते बेटे प्रशांत की हत्या की खबर सुनने के बाद हालत बिगड़ने के चलते उसके पिता प्रदीप सिंह लखनऊ नहीं आ सके थे।
दूसरी ओर पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को प्रशांत के सीने, पेट व हाथ पर चाकू से किए गए कई धाव के निशाने मिले हैं। वहीं प्रशांत की मौत चाकू द्वारा दिल पंचर हो जाने की वजहें से होने की बात सामने आ रही है।
आरोपितों पर लगेगा एनएसए
प्रशांत की हत्या की सूचना पाकर लखनऊ पहुंचें परिजनों ने आज लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय से मुलाकात की। कमिश्नर ने सभी हत्यारोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ ही एनएसए लगाए जाने की भी बात परिजनों से कही। कमिश्नर ने आश्वासन के साथ ही आज देर शाम मुख्य आरोपित अर्पण व पकड़े जा चुके अमन बहादुर समेंत प्रशांत के सभी हत्यारोपितों पर एनएसए की कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में अमन बहादुर ने घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की बात कही है। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित अर्पण के अलावा विमल सिंह, अब्दुल गनी खान, अंजनी यादव, अभिषेक पांडेय और हार्दिक की भी पहचान कर ली गयी है। पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।