J&K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए छह आतंकी, रोकी गयी इंटरनेट सेवा

गृह मंत्रालय
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू–कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां बिजबिहाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के तहत छह आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्‍थल से गोला-बारूद भी बरामद किया है। साथ ही हालात बिगड़ने की आंशका पर अनंतनाग में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है।

बताया जा रहा है कि बिजबिहाड़ा क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसपर उन्‍होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। वहीं खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आधा दर्जन आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी को किया ढेर, छह जवान घायल, शरारती तत्‍वों का हंगामा

सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के शवों को अपने कब्‍जे में ले लिया है। वहीं इलाके में अभी और अतंकियों के छिपे होने की आशंका में मुठभेड़ के घंटों बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी था।

बताते चलें कि गुरुवार को कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे थे।

यह भी पढ़ें- अमृतसर के निरंकारी भवन में धर्मिक सभा के दौरान आतंकी हमला, तीन की मौत, 19 घायल