जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आतंकी

अनंतनाग
इलाके में मौजूद सुरक्षाबल।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डायलगाम गांव में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना की 19 राष्ट्रीय रायफल्स और एसओजी की टुकड़ी ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने छिपकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

दरअसल, सुरक्षाबलों को अनंतनाग स्थित डायलगाम में आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर एसओजी, 164 सीआरपीएफ, 40 सीआरपीएफ और 19 आरआर ने मिलकर संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके में छिपे आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई। काफी देर तक चली फायरिंग में चार आतंकी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अंसार गजवा उल हिंद के तीन आतंकी को किया ढे़र

गौरतलब है कि 11 मार्च को कश्मीर के बड़गाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। पुलिस ने बुधवार को बताया था कि गिरफ्तार किए गए आतंकी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे। इनमें से एक सदस्य नाबालिग था। सभी बड़गाम स्थित चदूरा के निवासी बताए गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के जवान, SPO शहीद