श्रीनगर में घर के बाहर पुलिसकर्मी की आतंकियों ने कर दी गोली मारकर हत्या, बेटी भी घायल

श्रीनगर में हत्‍या
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। श्रीनगर इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया। बताया जा रहा है कि इस हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिसकर्मी की बेटी भी घायल हो गई है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियों से हमला किया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जिस वक्त हमला किया सैफुल्ला और उसकी बेटी अपने घर के बाहर थे। इस गोलीबारी में कादरी और उनकी बेटी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया। लेकिन, इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्‍पताल में भर्ती बेटी का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- JK: कुपवाड़ा के गांव में सुरक्षाबलों ने किया हथियार का जखीरा बरामद

मृतक की पहचान मलिक साहिब सौरा निवासी सैफुल्ला कादरी के रूप में की गई है। वहीं हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। सभी नाकों पर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद