जम्मू के एयरपोर्ट परिसर में ड्रोन से किए गए दो विस्फोट, दो जवान घायल

जम्मू के एयरपोर्ट

आरयू वेब टीम। जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के भीतर महज पांच मिनट के अंतराल में दो बड़े धमाके हुए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत छतिग्रस्त हो गई।

इस स्थान की देख-रेख का जिम्मा वायु सेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ये धमाके तकनीकी क्षेत्र में हुए। आशंका है कि हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए ड्रोन्स के जरिए आइईडी धमाकों को अंजाम दिया गया। इन विस्फोटों में भारतीय वायु सेना (आइएएफ) के दो जवान घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में आतंकियों ने पुलिस-CRPF की टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, दो नागरिकों की भी मौत

मिली जानकारी के अनुसार इस साजिश को अंजाम देने के लिए पी-16 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। ये ड्रोन काफी नीचे उड़ सकता है। इसकी वजह से कई बार यह रडार की नजर से भी बच जाता है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य एक विमान था।

यह भी पढ़ें- कश्मीरी नेताओं से बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, खत्म करना चाहता हूं दिल्ली और दिल की दूरी

बता दें कि इसी जगह पर भारतीय वायु सेना का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मुख्य हवाई अड्डा भी इसी परिसर में आता है। धमाके के बाद से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल था। घटनास्थल पर वायुसेना, भारतयी सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंकर जांच में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की बैठक के बाद बोले उमर अब्दुल्ला, 370 की बहाली के लिए जारी रहेगा संघर्ष