JK: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ‘अंसार गजवा उल हिंद’ के तीन आतंकी को किया ढे़र

अनंतनाग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गजवा उल हिंद’ के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और युद्ध संबंधी सामान भी मिले हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार रात मुठभेड़ शुरू हुई। मारे गए आतंकियों में एक खूंखार शीर्ष आतंकी कमांडर भी शामिल था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के जवान, SPO शहीद

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में हुई है। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गजवा उल हिंद’ के हैं। जहांगीर रफीक वानी पुलवामा जिले के त्राल में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर हम्माद खान का दूसरा कमांडर था।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में हम्माद की मौत से कुछ समय पहले जहांगीर एयूजीएच में शामिल हुआ था। मारे गए आतंकवादी, समूह आतंकवादी गतिविधियों की एक श्रृंखला में शामिल थे, जिसमें नागरिकों की हत्या, नवंबर 2019 में एक ट्रक में आग लगाना, सितंबर 2019 में त्राल में धमकी पोस्टरों को चिपकाना शामिल था।

यह भी पढ़ें- हिजबुल व लश्कर के आतंकियों के साथ पकड़ा गया जम्मू-कश्मीर का DSP दविंदर, घर से हथियार भी बरामद