आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उप-अधीक्षक (डीएसपी) को एक कार से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पकड़ा गया। बाद में डीएसपी दविंदर सिंह के श्रीनगर स्थित घर की तलाशी में एक एके-47, दो पिस्टल भी मिले।मिली जानकारी के अनुसार इस डीएसपी को अपनी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी दिल्ली जा रहे थे। संवेदनशील श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात डीएसपी दविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वनपोह में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबू के साथ पकड़ा गया। बाबू पर अक्टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्मीर में 11 गैर कश्मीरियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है, जिनमें मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल थे। पिछले साल अगस्त महीने में जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद इन हत्याओं की श्रृंखला को अंजाम दिया गया था, ताकि सेब उद्योग को नुकसान पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो नवीद बाबू की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और जब उसने अपने भाई को फोन किया तो उसके ठिकाने का पता चला। पुलिस ने वनपोह में एक गाड़ी को रोका, जिसमें हिजबुल आतंकी जो कि एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी रहा है, उसके साथी आसिफ और डीसीपी दविंदर सिंह यात्रा कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि दविंदर सिंह शनिवार को ड्यूटी से गैरहाजिर था और उसने रविवार से चार दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दे रखा था।
यह भी पढ़ें- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप
दविंदर को पिछले वर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था। दविंदर सिंह और नवीद बाबू की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया जिसे डीसीपी व अन्य आतंकियों ने छुपा रखा था।
श्रीनगर के बादामी बाग छावनी इलाके में स्थित दविंदर सिंह के घर से पुलिस ने एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किया। नवीद बाबू के कबूलनामे के आधर पर एक अन्य एके राइफल और पिस्तौल बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने कहा, इस बात की जांच जारी है कि ये आतंकी एक पुलिसवाले की मदद से दिल्ली क्यों जा रहे थे।
2013 में दविंदर सिंह तब चर्चा में आया था जब संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु द्वारा लिखे गए एक लेटर, जिसमें दावा किया गया था अधिकारी ने उसे संसद हमले के एक आरोपी को साथ दिल्ली ले जाने और उसके रहने की व्यवस्था करने को कहा था।
यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत
Deputy Superintendent of Jammu and Kashmir Police detained in a car along with two Hizbul Mujahdeen and Lashker-e-Taiba militants in south Kashmir
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2020