PM मोदी पर महबूबा मुफ्ती का तंज, हर जगह फेल होने पर इन्हें आती है कश्मीर व आर्टिकल 370 की याद

महबूबा मुफ्ती

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के सासाराम में चुनावी रैली के संबोधन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का जिक्र करने पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास असली मुद्दा व काम नहीं, इसलिए वोट मांगने के लिए धारा 370 पर वो कहते हैं कि आप कश्‍मीर की जमीन खरीद सकते हैं। जब ये हर जगह फेल हो जाते हैं तो इन्हें कश्मीर और आर्टिकल 370 की याद आती है।’

मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाए कि भाजपा और केंद्र के पास दिखाने को कुछ असली मुद्दा या काम नहीं है, इसलिए वो भाषणों में ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके पास वोट मांगने के लिए दिखाने को कुछ नहीं है, वो कहते हैं कि अब आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने आर्टिकल 370 हटा दिया है। फिर वो कहते हैं कि वो फ्री में वैक्सीन बांटेंगे। आज पीएम मोदी को वोट के लिए आर्टिकल 370 की बात करनी पड़ी। यह सरकार देश की समस्याएं दूर करने में बिल्कुल नाकाम रही है।’

यह भी पढ़ें- चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री, बिहार को कोई नहीं कह सकता बिमारू-बेबस राज्‍य, तेजी से बढ़ रहा विकास

पीडीपी नेता ने भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने के अनुमान को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर आते हैं तो हम बांग्लादेश से भी पीछे हैं। चाहे बेरोजगारी हो या फिर कोई और मुद्दा, यह सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है। जब ये हर जगह फेल हो जाते हैं तो इन्हें कश्मीर और आर्टिकल 370 की याद आती है।’

बता दें कि पीएम मोदी ने सासाराम की अपनी रैली में शुक्रवार को विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि ‘सबको आर्टिकल 370 हटाए जाने का इंतजार था, लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो इस फैसले को पलट देंगे।’ पीएम ने अपने भाषण में कहा, ‘एनडीए सरकार ने आर्टिकल 370 को हटा दिया। ये लोग कहते हैं कि अगर ये वापस सत्ता में आए तो इसे दोबारा ले आएंगे।

मोदी ने कहा कि ऐसे बयान देने के बाद ये लोग बिहार में वोट मांगने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? ऐसा राज्य जो अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर सुरक्षा करने के लिए भेजता है।’

यह भी पढ़ें- 14 महीने बाद रिहा हुईं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, 370 के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष