योगी सरकार ने किया तीन IPS अफसरों का तबादला, दीपक रतन बनें IG ट्रैफिक

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

उत्‍तर प्रदेश में यातायात व्‍यवस्‍था से असंतुष्‍ट चल रहें मुख्‍यमं‍त्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को एडीजी ट्रैफिक एमके बशाल को हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार के पद पर नियुक्ति दी गयी है।

वहीं डीजीपी के सहायक (जीएसओ) रहे आइपीएस अफसर दीपक रतन को पुलिस महानिरीक्षक यातायात बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- 13 IPS का ट्रांसफर: जीएल मीना को DG होमगार्ड तो विश्‍वजीत को बनाया गया DG फॉयर सर्विस, ASP के बाद IG गोरखपुर भी भेजे गए PAC

इसके अलावा आज तीसरे आइपीएस अधिकारी की तैनाती में फेरबदल करते हुए सरकार ने आइजी मानवाधिकार डॉ. संजीव गुप्ता को दीपक रतन के स्‍थान पर पुलिस महानिदेशक के सहायक (जीएसओ) पद पर भेजा गया है।

एडीजी ट्रैफिक

यह भी पढ़ें- उन्नाव, आजमगढ़, मेरठ व अलीगढ़ समेत 17 जिलों के कप्तान बदले, कुल 36 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट