UP में नौ IPS अफसरों का तबादला, अमरोहा, जौनपुर व बांदा समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सोमवार रात योगी सरकार ने आइपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। नौ आइपीएस अधिकारियों के तबादले के दौरान छह जिलों के कप्‍तान भी बदल दिए गए हैं।

कुछ अफसरों को साइडलाइन से हटाकर जिले में तैनाती दी गयी है, जबकि शहर में तैनात अफसर भी हटाकर साइडलाइन किए गए हैं। इसी क्रम में मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, जौनपुर, बांदा व कौशांबी के कप्‍तानों की तैनाती में फेरबदल किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 27 PPS व एक IPS अफसर का तबादला, लखनऊ-वाराणसी समेत इन जिलों में तैनात अधिकारियों की बदली कुर्सी

आज रात अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी को एसपी जौनपुर, एसपी जौनपुर राज करन नैय्यर को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ, एसपी (प्रतीक्षारत) पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद जिम्‍मेदारी दी गयी है।

इसके अलावा 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा पूनम को एसपी अमरोहा, पुलिस अधीक्षक कौशांबी अभिनंदन को एसपी बांदा, एसपी अमरोहा सुनीति को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसपी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ राधेश्याम को एसपी कौशाम्बी तथा एसपी बांदा के पद पर तैनात रहे सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी रेलवे प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने अनिवार्य सेवानिवृति को कैट में दी चुनौती, आदेश को बताया पूरी तरह गलत