दिल्‍ली: KTM बाइक से स्‍टंट के दौरान सिग्नेचर ब्रिज से गिरकर दो युवकों की मौत

सिग्नेचर ब्रिज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

इसी महीने की चार तारीख को हंगामें के बीच जनता के लिए दिल्‍ली में शुरू किए गए सिग्‍नेचर ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हो गयी। ब्रिज पर केटीएम बाइक से स्‍टंट के दौरान दो युवकों की नीचे गिरने से मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि आज सुबह दो युवक तेज गति से ब्रिज पर बाइक दौड़कर स्‍टंट कर रहे थे। तभी लापरवाही व अत्‍यधिक स्‍पीड होने के चलते चालक के नियंत्रण से बाहर हुई मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकरायी और दोनों युवक छिटक का ब्रिज से नीचे जा गिरे।

यह भी पढ़ें- बर्थडे का जश्‍न मनाने बाइक से निकले छात्र की फ्लाईओवर से गिरकर मौत

सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना पीसीआर को मिलने पर पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्‍पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस शवों के साथ ही बाइ को कब्‍जे में लेकर मृतकों के शिनाख्‍त का प्रयास कर रही है। दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवकों के पास से कोई ऐसी वस्‍तु नहीं मिली है जिससे उनकी पहचान हो सके। हालांकि बाइक के आधार पर जल्‍द ही उनके घर पुलिस पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से बाइकसवार पति-पत्‍नी समेत तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत

गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक के इंतजार के बाद इसी महीने दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने सिग्‍नेचर ब्रिज को जनता के लिए शुरू किया है। खासकर उत्‍तर व उत्‍तर पूर्वी की जनता की मांग को देखते हुए इस ब्रिज को युमना नदी पर बनाए जाने की घोषणा साल 2004 में दिल्ली की तत्‍कालीन शीला दीक्षित ने किया था। वहीं इसी महीने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा ब्रिज के उद्धाटन किए जाने के दौरान आप विधायक और बीजेपी सांसद के बीच हुआ विवाद भी सुर्खियों में था।

यह भी पढ़ें- हंगामा कर रहें मनोज तिवारी को नहीं रोकता तो कर सकते थे सीएम पर हमला: अमानतुल्लाह