स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, अलर्ट मोड पर आया पुलिस-प्रशासन

स्कूल में बम

आरयू वेब टीम। साउथ दिल्ली की एक स्कूल में बम होने की सूचना के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्कूल को सतर्कता के साथ खाली करवाया। मौके पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया, जिसने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस दूसरी तरफ सूचना देने वाले ई-मेल की पुष्टि और जांच में जुट गई।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बीआरटी मार्ग पर सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर दोपहर 1.19 बजे एक मेल आया कि स्कूल परिसर में एक बम है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और परिसर को तत्काल खाली कराया गया।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत डिफेंस कॉलोनी थाने का अमला मौके पर पहुंचा। स्कूल को खाली करा कर सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला। साइबर टीम की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को ऐसा लगा कि यह किसी शरारती तत्वों का काम है, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। स्कूल को मिले ईमेल के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें- सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कहा शक्तिशाली बम है लगाया