असम के तिनसुकिया में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

aatanki hamla

आरयू वेब टीम।

असम के तिनसुकिया में आज आतंकियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्‍य घायल बताए जाते है। हमले के बाद से शाम तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी थी। हमला उस समय हुआ जब असम रॉयफल्‍स के मार्गरक्षक वाहन अरुणाचल और असम की सीमा के पास थे, तभी घात लगाए आतंकी संगठन एनएससीएन (के) सदस्‍यों ने हमला बोल दिया।

सेना के रक्षा प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में जगुन 12वीं मील बाराबस्ती में गणतंत्र दिवस से पूर्व आतंकियों ने वाहन को निशाना बनाकर कई हथगोले फेंके। इस घटना के बाद म्यांमार से लगी सीमा को सील कर दिया गया है।

वक्ता के अनुसार हथगोलों के विस्फोट से असम राइफल्स का वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गया, साथ ही पंगसाउ फेस्टिवल से लौटने वाले पर्यटकों के तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये है। गौरतलब है कि पंगसाउ फेस्टिवल भारत-म्यांमार सीमा के इलाके में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध कार्यक्रम है।