J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, पास से मिले दो हजार केे नोट

jammu and kashmir

आरयू वेब टीम।

आज सुबह जम्‍मू–कश्‍मीर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षबलो ने दो आतंकियों को मार गिराया है। बांदीपुर के हंजन गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी।

जिसके बाद रिहायशी इलाके में तलाशी अभियान चलाकर अतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकियों का संबंध लश्‍कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है।

सुरक्षबल के जवानों को उनके पास से दो हजार के नोट भी मिले है। नई करेंसी मिलने के बाद अब सवाल उठता है कि क्‍या आतंक के आकाओं के हाथ नई करेंसी तक भी पहुंच गए है। करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद स्‍थानीय लोगों ने पत्‍थर चलाने के साथ ही नारेबाजी भी की।

हालात संभालने के लिए सेना को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर में एक पाकिस्‍तानी घुसपैठियें को भी ढेर कर दिया है। घुसपैठिया आरएसपुरा सेक्‍टर के पास सीमा में सेंघ लगा रहा था।