आरयू वेब टीम।
कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा किये गए हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। साथ ही सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराया।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी
डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दुलांजा उरी में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकी पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम का हिस्सा थे। बीएटी के इस हमले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दोनों ओर से हुई गोलाबारी में हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है। संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में वायुसेना के दो जवान शहीद, दो आतंकी भी मारे गए
वहीं आतंकियों के मारे जाने के बाद सीमा से सटे इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसके साथ ही घटना के बाद बार्डर पर भी अलर्ट कर दिया गया है।
मालूम हो कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।