आरयू वेब टीम।
दक्षिण कश्मीर में पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों समेत एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को आज ढेर कर दिया गया। घटना पडगामपुरा की है, जहां पुलवमा और अवंतीपुरा के पुलिस अधीक्षकों रईस अहमद और जाहिद मलिक का काफिला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली के काफिले के साथ जा रहा था।
यह भी पढ़े- एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि एक कार में जा रहे उग्रवादी कोहली की कार के पीछे से आये और अवंतीपुरा तथा पुलवामा की सीमा पर वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों ने फौरन जवाबी गोली चलाईं जिसमें दोनों दहशतगर्द मारे गये।
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में तीन जवान शहीद, लाश के साथ हैवानियत
पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिण कश्मीर) एस पानी ने कहा है कि दोनों आतंकवादियों के पहचान कराने की कोशश की जा रही है। पुलिस ने उनके पास मिले हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराने वाले पुलिस कर्मियों की उन्होंने जमकर सराहना भी कि है।