अकबर को तुलसीदास ने कभी नहीं माना राजा: योगी

जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी गोरखपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे  आदित्यनाथ योगी ने कहा कि तुलसीदास जी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना, उनका कहना था कि उनके राजा भगवान राम हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी सबका विकास होगा तुष्‍टीकरण नहीं

सीएम ने योगियों के महत्‍व को बताते हुए कहा कि हिमालय की तलहटी में बाबा गंभीरनाथ जैसा योगी नहीं था। साथ ही यह भी कहा कि भारत के संतो की विशिष्ट परम्परा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है।

वहीं योगी की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण की मांग उठाते हुए अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा, हमे पूरा विश्वास है कि राम जन्‍मभूमि में राम मंदिर का ही निर्माण होगा, मस्जिद का नहीं। राममंदिर के निर्माण से ही उत्तर प्रदेश का विकास संभव है।

यह भी पढ़ें- एक्‍शन में चल रहे योगी ने जनहित में लिए कई बड़े फैसले, जानकर हो जाएंगे खुश

कोर्ट के फैसले पर सुरेश दास ने कहा, दूसरे समुदाय के लोगों को एक मौका दिया गया है, मगर बातचीत की एक ही शर्त है कि राम जन्‍मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण होगा। यदि दूसरे पक्ष के लोग इससे नहीं मानते हैं तो फिर केंद्र और यूपी में हमारी सरकार है। राज्‍यसभा में बहुमत आते ही राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जाएगा और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रश्‍स्‍त होगा और मंदिर निर्माण कराया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत से हल करने की दोनों पक्षों को सलाह दी है। उच्‍चतम न्‍यायलय ने यह भी कहा है कि फिर भी मामला नहीं सुलझा तो वह हस्‍ताक्षेप करेगी।