महबूबा का मोदी पर पलटवार, BJP मुस्लिमों-अल्पसंख्यकों को बाहर करने’ के अपने विनाशकारी एजेंडे से चाहती है देश को बांटना

विनाशकारी
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो।)

ृआरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर की पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को एक बार फिर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को ‘बाहर करने’ के अपने ‘विनाशकारी एजेंडे’ से देश को ‘बांटना’ चाहती है। महबूबा ने यह प्रतिक्रिया पीएम के उस बयान पर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कठुआ में एक चुनावी रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर यह कहते हुए हमला बोला कि दोनों परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।

मोदी के इस बयान पर पीडीपी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्‍य से ट्विट कर मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि, क्यों प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं? 99 में नेशनल कान्फ्रेंस और 2015 में पीडीपी। उन्होंने तब अनुच्छेद 370 पर सत्ता को क्यों चुना? साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को ‘‘बाहर करने’’ के अपने ‘‘विनाशकारी एजेंडे’’ से भारत को बांटना चाहती है।

यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि पीएम मोदी ने कठुआ की रैली को संबोधित करते हुए दोनों परिवारों पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियों के जीवन को नष्ट कर दिया। जम्मू-कश्मीर का उज्ज्वल भविष्य उनके हटने के बाद ही सुनिश्चित किया जा सकता है। वे अपने पूरे कुनबे को मैदान में ला सकते हैं, जितना चाहें मोदी को बुरा भला कह सकते हैं, लेकिन वे इस देश को बांट नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें- #VotingRound1: वीडियो शेयर कर महबूबा ने कहा, BJP को वोट नहीं देने पर BSF ने की मतदाता की पिटाई

उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किये जाने की जरुरत है। प्रधानमंत्री नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग की ओर इशारा कर रहे थे। साथ ही मोदी ने कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़कर जाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके मूल स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीरियों की पिटाई पर सरकार की चुप्पी को महबूबा ने बताया राजनीतिक रणनीति