आरयू वेब टीम।
पीडीपी प्रमुख व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अनंतनाग सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान महबूबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए धारा 370 और 35ए मुद्दे पर सीधे तौर पर मोदी सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें- कश्मीरियों की पिटाई पर सरकार की चुप्पी को महबूबा ने बताया राजनीतिक रणनीति
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर किसी ने भी जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाली धाराओं के साथ छेड़छाड़ की तो भारत के साथ जम्मू कश्मीर का रिश्ता खत्म हो जाएगा। इससे पहले महबूबा ने भाजपा के राष्ट्रयी अध्यक्ष अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वो जो 370 को खत्म करने की बात कर रहे हैं दरअसल वह दिन में सपना देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्पेशल दर्जा देने वाला यह प्रावधान भारत और घाटी में एक पुल के समान है अगर इस पुल को तोड़ा गया तो हम भारत के साथ रिश्ते को गंवा देंगे।
यह भी पढ़ें- अलगाववादी नेता की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर महबूबा का हमला, ये कदम जम्मू-कश्मीर में मुद्दों को देगा उलझा
वहीं, जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया। उन्होंने पूछा कि क्या वजह है कि 2014 तक हालात ठीक हो गए थे, क्या वजह है कि 2014 से लेकर आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए? इसके लिए अगर कोई एक आदमी जिम्मेदार है तो वह इस देश के प्रधानमंत्री हैं।