देश में 266 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 10,126 संक्रमित आए सामने, 332 लोगों की मौत

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही। मंगलवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। जोकि  पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं।

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना के आंकड़ों मे फिर उछाल, देश में 24 घंटे में मिले 12,885 संक्रमित, 461 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है।

यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें- त्योहारों के सीजन में UP में कोरोना के आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में मिले 20 संक्रमित