ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर केजरीवाल का सवाल, इंटरनेशनल उड़ानों को रोकने पर देरी क्यों कर रही मोदी सरकार

पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाद से ब्रिटेन-अमेरिका समेत कई देशों ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उड़ानों पर प्रतिबंधित करने की देरी पर मंगलवार को सवाल उठाया है।

केजरीवाल ने कहा कि कई देशों ने अफ्रीकी देशों में कोरोना नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने के बाद उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है, लेकिन केन्द्र सरकार ऐसे फैसले लेने पर क्यों देरी कर रही है। केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहे हैं? हम पहली लहर की गलतियों को क्यों दोहरा रहे हैं? अधिकांश इंटरनेशनल फ्लाइट दिल्ली में लैंड करती हैं। दिल्ली पर सबसे ज्यादा असर होता है। तीसरी बार, पीएम मोदी से #ओमिक्राॅन प्रभावित देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया था। वहीं उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना की पहली लहर में भी उड़ानों को बंद करने में काफी देरी की थी। पीएम को लिखे पत्र में सीएम केजरीवाल ने आग्रह किया कि जिन देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है, वहां से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया जाय। कोई भी देरी हानिकारक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना को WHO ने ओमिक्रॉन दिया नाम, वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा

केंद्र ने पिछले गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने या जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच और परीक्षण करने के लिए कहा था। दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की आहट से दहशत है। इसको लेकर आगमन से पहले जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Omicron का डर: जापान ने रोकी विदेशियों की एंट्री, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन व नीदरलैंड ने बढ़ाई सख्ती