BJP का पोस्टर वार, एक ओर CM योगी के विकास का गन्ना तो दूसरी तरफ अखिलेश का जिन्ना कैक्टस से तुलना

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एक और पोस्टर जारी कर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है। इस बार पोस्टर में ‘जिन्ना’ और ‘गन्ना’ की एंट्री की गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर ट्वीट किया गया है, जिसकी टैग लाइन ‘फर्क साफ है…समाज में कांटे बोने वालों और मिठास घोलने वालों के बीच’ दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर के जरिए भाजपा ने सपा सरकार और योगी सरकार के बीच की तुलना की है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव के कटीले कैक्टस की तुलना में सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास का गन्ना दिखाया गया है। यह पोस्टर कार्टून के रूप में पेश किया गया है।

पोस्टर के एक हिस्से में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिखाया गया है जो कैक्टस को पानी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाया गया है जो गन्ने के पौधे को पानी दे रहे हैं। अखिलेश यादव का कैक्टस सिर्फ समस्याओं और विभेदकारी नीतियों से पटा हुआ है तो वही सीएम योगी आदित्यनाथ के गन्ने के पौधे में विकास की परियोजनाएं लगे पड़े हैं। अखिलेश के कैक्टस का नाम जिन्ना रखा गया है, जबकि योगी आदित्यनाथ के पौधे को गन्ने का नाम दिया गया है।

यह भी पढें- सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, “आ रहा हूं” वाले पोस्टर का मतलब बताया अपहरण, अराजकता व लूटपाट

भाजपा के इस पोस्टर में अखिलेश के जिन्ना वाले कैक्टस में गुंडागर्दी, धर्मांतरण, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, हिंदू घृणा, तुष्टीकरण, जिहाद और दंगा को रखा गया है। वहीं सीएम योगी के गन्ने में डिफेंस कारिडोर, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, मेडिकल पार्क, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, फिल्म सिटी, सबका साथ और सबका विकास को रखा गया है।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना को गांधी-नेहरू-पटेल जैसा फ्रीडम फाइटर बताने के बाद भाजपा लगातार घेराबंदी कर रही है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से लोगों को जिन्नावादियों से सावधान रहने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें- जिन्ना की तारीफ पर सीएम योगी ने कहा, तालिबानी सोच करती है तोड़ने का प्रयास, देश से माफी मांगे अखिलेश