प्रयागराज SRN अस्‍पताल का निरीक्षण कर CM योगी ने अधिकारियों को दिया मरीजों के साथ शालीनता से पेश आने का निर्देश

स्‍वरूपरानी नेहरु अस्‍पताल
अस्पताल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री साथ में सिद्धार्थनाथ सिंह व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। शुक्रवार को वाराणसी जाने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रयागराज का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने मेला प्राधिकरण के कार्यालय में कोविड-19 के नोडल अधिकारी और अन्य डाक्टरों के साथ बैठक की और कोविड से बचाव के इंतजामों और अस्पताल में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही स्‍वरूपरानी नेहरु अस्‍पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को मरीजों से शा‍लीनता से पेश आने का निर्देश दिया।

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और सैनिटाइज करने के लिए लोगों को प्रेरित करें, लेकिन उनके साथ कोई दुर्व्‍यवहार न किया जाए। कांटैक्ट ट्रेसिंग का भी दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बचाव और इलाज के लिए जो भी संभव हो, सभी तरह के प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल (एसआरएन) के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि कोरोना के मरीजों के साथ डॉक्टर शालीनता से पेश आए। ऐसा कोई काम न करें, उनको परेशानी हो। जो भी गंभीर मरीज हैं, उनको भर्ती करें और पूरा इलाज करें।

यह भी पढ़ें- कोरोना के मद्देनजर CM योगी ने लखनऊ समेत यूपी के 12 जिलों के लिए जारी किया विशेष अलर्ट

इस दौरान प्रयागराज की स्थिति से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि पिछले तीन दिन से कोरोना के मामले एक हजार के पार चल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा कम है। कोशिश है कि इससे लोगों की मौत न हो। इसके लिए अस्पतालों की व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रात का कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

भाजपा विधायक की गाड़ी का चालान

वहीं दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री की फ्लीट में कौशांबी के विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी घुस गई। इससे योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने भाजपा विधायक की गाड़ी का चालान कर दिया। जिस समय गाड़ी सीएम के फ्लीट में घुसी उस समय विधायक गाड़ी से उतरकर सभागार में जा चुके थे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा धन्यवाद