आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज कर रहे एक डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गया है। किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर के संपर्क आए पूरे स्टाफ को निगरानी में रखा गया है और उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। केजीएमयू के जूनियर डॉक्टर को इसी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। इसके साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या 16 पहुंच गई है।
वहीं केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर की चपेट में आने के बाद रात में डॉक्टर को गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया। इसके साथ ही उनकी टीम को भी आइसोलेट किया गया। हालांकि टीम के अन्य 14 डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर अंडर आब्जर्वेशन रखा गया है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 147,सेना का जवान भी संक्रमित
साथ ही केजीएमयू में केस के पॉजिटिव आने के बाद से छात्रों ने क्लासेज स्थगित करने की मांग शुरू कर दी थी, जिसे देखते हुए कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पत्र जारी कर सभी क्लासेज स्थगित करने की सूचना दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रदेश भर में सभी स्कूलों, कॉलेजों की परीक्षा को भी स्थगित करने के आदेश दिए थे।
आपको बता दें कि टोरंटो से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इस महिला के संपर्क में आने वाले उसके एक रिश्तेदार युवक को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था। इन दोनों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मंगलवार को नोएडा में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ में मसाज सेंटर व स्पॉ पार्लर भी किए गए बंद
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में कुल 762 लोगों के कोरोना वायरस लैब टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। राज्य सरकार को अभी भी 98 संदिग्ध लोगों के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर अब तक 22008 की थर्मल स्कैनिंग हुई है। उत्तर प्रदेश से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 13 लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों की स्कैनिंग की गई है। नेपाल-भारत बॉर्डर पर 2021 गांवों को सैनिटाइजेशन किया गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 21 कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं।