कोरोना के बचाव के इंतजामों का निरीक्षण कर बोले मुख्‍यमंत्री, मास्क-सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

सैनेटाइजर की कालाबाजारी
अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए लखनऊ में किए गए इंतजामों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जायजा लिया। मुख्‍यमंत्री ने स्वास्थ्य भवन में राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और अपडेटेड कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मास्क, ग्लव्स और गाउन पर कोई भी कालाबाजारी करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यूपी सरकार की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मेरी जानकारी में आया है कि कुछ लोग मास्क के साथ ही सेनेटाइजर तथा अन्य उपयोगी दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में जिस भी जिले से कालाबाजारी का एक भी मामला संज्ञान में आया तो दोषी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं मास्क व ग्लब्स की कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

मास्क व ग्लब्स की अस्पतालों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और हर जिले में टीमों को सक्रिय रखें। साथ ही योगी ने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए बस स्टैंड, पब्लिक पार्क और सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।

योगी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस अभी उत्तर प्रदेश में सेकेंड स्टेज में है। हम लोगों ने इसको लेकर समुचित तैयारी कर ली है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लव्स व गाउन हैं। इसके साथ ही हमारे पास इस समय 1268 बेड के आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। हर जिले में इनको तैयार किया गया है। सभी जिलों में डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ व आशा वर्कर को ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में होर्डिंग्स लगाकर इसके बचाव तथा उपचार की जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: UP में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, इन स्‍कूलों को छोड़कर सभी स्‍कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद

वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में जल्द ही एक और बड़ा संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा जहां से हर जिलों की मॉनिटरिंग के लिए सभी संसाधन मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजामों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से कोरोना के संबंध में तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने जायजा लिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तक 13 पहुंची है। साथ ही इस समय 18 नए संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हैं। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में लगभग रोज पांच दर्जन सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं। हर जिले में जिला अस्पताल में भी इससे संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के इंतजाम हैं।

वहीं राजधानी लखनऊ में छह अस्पतालों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों से लैस किया गया है। इनमें केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल, लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, लोकबंधु और एसजीपीजीआई शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव को इन अस्पतालों में एडमिट किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के जांच की सुविधा सिर्फ केजीएमयू में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे CM योगी ने किया निर्माण कार्य व अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश