बड़ी खबर: UP में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, इन स्‍कूलों को छोड़कर सभी स्‍कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस महामारी
मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिल्‍ली के बाद कोरोना वायरस को उत्‍तर प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया गया है। चीन से फैले इस जानलेवा वायरस के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोकभवन में अपने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक की।

करीब दो घंटें तक उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी समेंत अन्‍य मंत्रियों व स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्‍य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम ने 22 मार्च तक के लिए उत्‍तर प्रदेश के स्‍कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है। साथ ही बताया कि 23 मार्च को समीक्षा के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री का जनता से आग्रह, गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें

सरकार के फैसले के तहत यूपी में बेसिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक के  शिक्षण संस्थान 22 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान सिर्फ वही स्कूल खुलेंगे, जहां हाईस्कूल और इंटर की विभिन्न बोर्डों की परीक्षाएं चल रही हैं। यह स्‍कूल सिर्फ परीक्षा के दौरान ही खुले रहेंगे। अगर किसी स्‍कूल कॉलेज की परीक्षा शुरू होने वाली है तो उन्‍हें आगे टाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कमिश्‍नर ने भी कसी कमर, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

वहीं आज अधिकारियों व मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डेढ़ महीने पहले से ही एलर्ट जारी कर दिया था।  आवश्‍यक सावधानी बरती जा रही थी। चार हजार एक सौ डॉक्‍टरों को लगाया गया था। 75 जनपदों में आइसोलेशन वार्ड बनाएं गएं हैं। हर आइसोलेशन वार्ड में 820 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लखनऊ में खुले में नॉनवेज की बिक्री पर लगी रोक, DM ने जारी किए ये निर्देश

साथ ही संक्रमित पाए गए लोगों का उपचार किया जा रहा है। सारी सुविधाएं हमारे पास मौजूद हैं। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है इसलिए इसमें सावधानी व सर्तकता बड़ा रोल निभाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ ही संजय गांधी पीजीआई में इसके संक्रमण के जांच की सुविधा है। इसके साथ ही लोहिया संस्थान में भी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है सिर्फ वही मास्क लगाएं। अनावश्यक रूप से मास्क लगा कर इसको पैनिक करने से बचें।

उल्‍लेखनीय है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस के 74 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी करीब दर्जन भर लोगों में इसका असर हो चुका है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में