राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने पाक घुसपैठिए को किया ढेर

घुसपैठ नाकाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी ने आतंकी घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। शनिवार को सुरक्षाबलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि बाकी वापस भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में कदम रखा। उनका सामना भारतीय सेना के जवानों से हो गया। भारतीय जवानों को देखकर आतंकी भागने लगे। सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। सरेंडर नहीं करने पर भारतीय जवानों ने फायरिंग की। जिसमें एक पाक घुसपैठिया मारा गया।

यह भी पढ़ें- घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को सुरक्षाबलों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से किया गिरफ्तार

बता दें कि सर्दी के दिनों में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से कश्मीर में घुसपैठ की काफी कोशिश की जाती है। एलओसी पर होने वाली बर्फबारी का फायदा उठाकर आतंकी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं, हालांकि भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर अड़े रहते हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई अब प्रदेश के राजौरी और पुंछ को नया टेरर कैपिटल बनाने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें- तंगधार में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, आतंकी ढेर