अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर निसार डार मारा गया, कुलगाम में भी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकियों के साथ दो इलाकों में हुई मुठभेड़ में सरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक मुठभेड़ अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में हुई तो दूसरी मुठभेड़ कुलगाम में हुई। कुलगाम मुठभेड़ में जहां आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। तो वहीं सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई में सेना के दो जवान घायल हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सिक्योरिटी फोर्सेज की एक टीम मुखबिरों की सूचना पर इलाके की तलाशी के लिए पहुंची। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जवानों की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ों में जैश कमांडर समेत मार गिराए चार आतंकी

वहीं अनंतनाग की तरह कुलगाम में भी जब सुरक्षाबल का एक दल सुबह गश्त के लिए निकला तो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी