कश्मीर घाटी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने डिफ्यूज की बारामूला हाईवे पर लगी IED

आइईडी

आरयू वेब टीम। कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर एक संदिग्ध चीज मिली। जिस वजह से तुरंत ट्रैफिक को रोककर पूरे इलाके को घेर लिया गया। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की जांच की। जांच में वो संदिग्ध वस्तु आइईडी निकली, जिसे नियंत्रित ब्लास्ट के जरिए डिफ्यूज कर दिया गया।

इस संबंध में भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक आईइडी का पता चला था, जो हाईवे के किनारे प्लांट की गई थी। इसका मकसद सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाना था, लेकिन वक्त रहते उसका पता चल गया और बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। इस वजह से शनिवार को घाटी में बड़ी आतंकी वारदात टल गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर

दरअसल कश्मीर के मुख्य हाईवेज पर सुबह से शाम तक सेना और अन्य सुरक्षाबलों के काफिले चलते हैं। जिनके जरिए जवानों, राशन, हथियार को एक जगह से दूसरी पहुंचाया जाता है। कई बार आतंकी इन काफिलों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए वो हाईवे या उसके किनारे बम प्लांट करते हैं। इसी वजह से काफिला चलने से पहले सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी हाईवे की अच्छी तरह से जांच करती है। इसी जांच के दौरान ये संदिग्ध चीज मिली है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के तीन जवान घायल