J-K: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑपरेशन के दौरान कठुआ से 40 किलो विस्‍फोटक बरामद

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार को कठुआ जिले में सेना को बड़ी सफलता हासिल हुई है। ऑपरेशन के दौरान बिलावर से करीब 40 किलो विस्‍फोटक बरामद किया।

अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षाबल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान को ब्रह्मोस मिसाइल की खुफिया जानकारी देने वाले DRDO इंजीनियर निशांत को ATS ने किया बेनकाब

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बिलावर के एक गांव देवल में स्थित एक घर से विस्‍फोटक की बरामदगी हुई। पुलिस ने बरामद विस्‍फोटक के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की समाप्ति के बाद पुलिस की ओर से ये एक बड़ी जब्ती है। पुलिस को अंदेशा है कि इस विस्‍फोटक के जरिए एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-लश्कर के जिला कमांडर सहित मारे छह आतंकी, मुठभेड़ में जवान भी शहीद

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले एक साल में किश्तवार में आतंकवादियों की चार वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने सीआरपीएफ, आर्मी और एनआइए टीम की मदद से चार मामलों को सुलझा दिया है। इसमें बीजेपी नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या का मामला शामिल है।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी