तिहाड़ जेल में सोनिया-मनमोहन ने की चिदंबरम से मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मुलाकात करने जाते सोनिया-मनमोहन।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। दोनों नेता गेट नंबर तीन से तिहाड़ जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने चिदंबरम से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम के साथ कश्मीर, आगामी विधानसभा चुनावों, अर्थव्यवस्था और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम के जन्मदिन पर बेटे कार्ति ने लिखा भावुक पत्र, कहा आपको नहीं रोक सकता कोई 56 इंच

वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात के बाद पी. चिदंबरम के ट्विटर एकाऊंट से ट्विट कर कहा गया कि मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा।

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने मोदी के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।

इससे पहले सीबीआइ पर भी हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, सीबीआइ को लगता है कि मेरे सोने के पंख लगेंगे और यहां से उड़कर देश के बाहर चला जाऊंगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं इस बात से काफी रोमांचित हू्ं।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या

मालूम हो कि पिछले दिनों कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी चिदंबरम से मिल चुके हैं। आइएनएक्स मीडिया मामले में कुछ दिनों तक रिमांड में रखे जाने के बाद चिदंबरम को तिहाड़ भेज दिया गया। कांग्रेस नेताओं का लगातार चिदंबरम से मिलने को एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- RBI-मोदी सरकार: पूंजी रूपरेखा सही करने पर चिदंबरम ने उठाये सवाल, पूछा क्यों है इतनी हड़बड़ी