अविश्‍वास प्रस्ताव मंजूर होने पर सोनिया नेे कहा ‘कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं’

अविश्वास प्रस्ताव
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कांग्रेस और टीडीपी द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्‍वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव पर 20 जुलाई को चर्चा होगी। ऐसे में यह सवाल भी सामने आने लगे हैं कि संख्या बल के आधार पर अविश्‍वास प्रस्ताव का क्या हश्र होगा।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी का हमला, अधिकतम प्रचार व न्यूनतम परिणाम दे रही मोदी सरकार

जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की प्रमुख सोनिया गांधी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया को जवाब दिया कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं हैं। सोनिया के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अटलजी के कार्यकाल में भी कांग्रेस ने इसी तरह का अहंकार दिखाया था और जैसा उस समय हुआ था वैसा ही इस बार भी होगा। प्रधान ने कहा कि हम अविश्‍वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- सोनिया का संघ पर हमला, कहा कुछ ने किया था ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का विरोध

केंद्रीय मंत्री रामदास अठवाले ने सोनिया के बयान पर कहा कि इस तरह के अतिविश्वास से कुछ होने वाला है। हम 20 जुलाई को बहुमत साबित कर देंगे और विपक्ष को अपनी ताकत दिखा देंगे। दूसरी ओर, जदयू के आरजी यादव ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार गिराने लायक नंबर नहीं है पर ऐसे कहने वाले लोग हैं जो दूसरों को बता सकें कि सरकार ने देश को कैसे मूर्ख बनाया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ अब माकपा ने दिया अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस