हिमाचल: एयरफोर्स का मिग-21 विमान कांगड़ा में क्रैश, पायलट की मौत

कांगड़ा में क्रैश
क्रैश के बाद बिखरा विमान का मल्‍बा।

आरयू वेब टीम। 

भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार दोपहर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित जवाली के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार विमान ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया।

घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन विमान के पायलट का पता नहीं चल पाया था। पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया हो और वो क्रैश होने के पहले ही विमान से बाहर निकल गया होगा, लेकिन बाद में पायलट की मौत की पुष्टी की गई।

यह भी पढ़ें- सुखोई MKI-30 विमान नासिक में हुआ क्रैश, बचे दोनों पायलेट

जानकारी के मुताबिक, भारतीय विमान मिग-21 ने बुधवार दोपहर 1:21  मिनट पर पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए उड़ान भरी थी और हादसा फतेहपुर के पट्टा जाट्टीयां के पास गांब पल्ली में हुआ। हादसे की जगह पर विमान के टुकड़े बिखरे मिले हैं।

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हवा में ही विमान के टुकड़े हो रहे थे और आखिर में ये एक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पठानकोट एयरबेस से भी एक टीम रवाना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत

बता दें कि सितंबर 2016 में भी मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था। राजस्थान के बाड़मेर में हुए इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई थी। मिग-21 सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है, जिसका निर्माण सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो ने किया है। पहले इसे ‘बलालैका’ के नाम से बुलाया जाता था, क्योंकि यह रूसी संगीत वाद्य ऑलोवेक की तरह दिखता था।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच जवान शहीद, एक घायल