HP: खाई में गिरी स्कूल बस, छह मासूम छात्रों समेत ड्राइवर की मौत, 11 घायल

हिमाचल प्रदेश
प्रतिकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

हिमाचल प्रदेश (एचपी) के सिरमौर में शनिवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर और छह छात्रों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से करीब आधा दर्जन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसा जिला मुख्यालय नाहन से लगभग 40 किलोमीटर और राज्य की राजधानी से 150 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध हिंदू मंदिर रेणुकाजी के पास हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें नाहन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ड्राइवर की लापरवाही से इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि हादसा आज सुबह सानगढ़ में हुआ। डीएवी स्कूल की एक निजी बस खाई में गिर गई, जिसमें स्कूल के छह बच्चों और बस चालक की हादसे में मौत हो गई। मालपानी ने बताया कि समीर (5), आदर्श (7), कार्तिक (14) और चालक राम स्वरूप (40) की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक और उसकी बहन संजना और नैतिक चौहान ने ‘नाहन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि प्रशासन ने बस से पीड़ितों को बड़ी कठिनाई से निकाला। वहीं पुलिस का कहना है कि पृथम दृष्टया दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई लगती है। फिलहाल पुलिस अन्‍य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के वक्‍त बस में ड्राइवर, एक अभिभावक और 16 बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, बचाव कार्य में लग गई थी। घायल बच्चों में कुछ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से सात की मौत, दर्जनभर घायल