आरयू वेब टीम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का आज 74वां जन्मदिन है। चिदंबरम के जन्मदिन पर बेटे और शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पिता के लिए एक भावुक पत्र लिखा है। अपने पत्र में कार्तिक ने पिता को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कार्तिक चिदंबरम ने अपने पत्र की शुरुआत में लिखा है, ‘प्रिय अप्पा, आज आप 74 साल के हो रहे हैं और कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता। आप बेशक कभी भव्य समारोह के पक्षधर नहीं रहे हैं, लेकिन आज देश में हर छोटी चीज का उत्सव मनाया जा रहा है। आपका जन्मदिन वैसा नहीं है जैसे आपका हमारे साथ होने पर होता। हम आपको याद कर रहे हैं। आपकी अनुपस्थिति हमारे लिए झटका है और हम चाहते हैं कि आप केक काटने के लिए घर आएं, लेकिन आज के समय में 74 का होना 100 दिनों के होने की तुलना में कुछ नहीं है।’
यह भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या
इस दौरान कार्ति ने अपनी चिट्ठी में इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया है। पत्र में कार्ति ने प्रधानमंत्री के इसरो अध्यक्ष के सिवन को गले लगाने पर चुटकी ली है। उन्होंने इसे ड्रामा बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में आर्थिक मंदी और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जीडीपी ग्रोथ पांच प्रतिशत पर आने को लेकर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आड़े हाथ लिया है। इसके अलावा उन्होंने पत्र में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) की काफी आलोचना की है।
यह भी पढ़ें- बोले चिदंबरम जम्मू–कश्मीर में सरकार तोड़ रही है सभी लोकतांत्रिक नियम
कार्ति ने मोदी सरकार के सेब उगाने वालों से सीधे सेब खरीदने को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर 40 दिनों से बंद है और सरकार ने सेबों के जरिए उन्हें स्वतंत्रता देने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आइंस्टीन वाले बयान तंज कसा है।
गौरतलब है कि आइएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में पी चिदंबरम इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। वह 19 सितंबर तक यहीं रहेंगे क्योंकि राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें आइएनएक्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनकी जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है जिसपर 23 सतंबर को सुनवाई होनी है।