कार्ति चिदंबरम को SC ने विदेश जाने की दी मंजूरी, जमा करने होंगे दस करोड़

कार्ति चिदंबरम

आरयू वेब टीम। 

आइएनएक्स मीडिया और एयरसेल-मैक्सिस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की मंजूरी दे दी है, लेकिन उन्हें यह मंजूरी सशर्त मिली है। इसके लिए रजिस्ट्री में 10 करोड़ रुपये जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मामलों में पूछताछ के लिए कार्ति को पांच,छह,सात और 12 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि आप 10 से 26 फरवरी के बीच जहां जाना चाहें, वहां जा सकते हैं। जो करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन कानून से खेलने की कोशिश न करें।

यह भी पढ़ें- INX मनी लॉड्रिंग: कार्ति चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार

कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आपने जांच में सहयोग नहीं किया तो हमें सख्ती बरतनी होगी। पीठ ने पैरवी कर रहे एडवोकेट से कहा, कृपया अपने मुवक्किल से कहें कि उन्हें सहयोग करना होगा। आपने सहयोग नहीं किया है। हम कई चीजें कहना चाहते हैं, जिसे हम उन्हें अभी नहीं कह रहे हैं।

पीठ कार्ति की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने ‘टोटस टेनिस लिमिटेड’ कंपनी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी। ‘टोटस टेनिस लिमिटेड’ का कार्यालय ब्रिटेन में पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें- INX मनी लॉंड्रिंग: कार्ति के वकील ने कोर्ट में कहा विदेश से लौटने का इनाम है गिरफ्तारी

ईडी जिन मामलों की जांच कर रही है, उनमें एक आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी से संबंधित है। जिस समय यह मंजूरी मिली, उस समय कार्ति के पिता वित्त मंत्री थे।

यह भी पढ़ें- मनी लांडरिंग: ED ने एनोस एक्का की 50 करोड़ की संपत्ति को किया सील