INX मीडिया केस में पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी

आइएनएक्‍स मीडिया केस

आरयू वेब टीम। दिल्ली की अदालत ने आइएनएक्‍स मीडिया केस में देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जमानत के लिये बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। सीबीआइ ने इस मामले में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने उन्हें 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम के जन्मदिन पर बेटे कार्ति ने लिखा भावुक पत्र, कहा आपको नहीं रोक सकता कोई 56 इंच

वहीं कोर्ट में पी चिदंबरम ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल में घर का बना भोजन मुहैया कराने का अनुरोध किया। न्यायालय ने 30 सितंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुये कहा था कि वह इस मामले की जांच अग्रिम दौर में है और उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में सोनिया-मनमोहन ने की चिदंबरम से मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

यही नहीं, उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज करते हुये अपने फैसले में यह भी कहा था कि यदि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि चिदंबरम के खिलाफ मामला साबित हो गया तो यह समाज, अर्थव्यवस्था, वित्तीय स्थिरता और देश की अखंडता के साथ अपराध होगा।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या