चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में भर्ती

यौन शोषण्‍

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अपने ही कॉलेज की कानून की छात्रा के यौन शोषण्‍ और ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की एक बार फिर तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें सोमवार को लखनऊ स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।

चिन्मयानंद को सुबह सीने में दर्द की शिकायत के चलते लखनऊ रेफर किया गया है। आज तड़के उन्हें जेल से ही राजधानी लखनऊ के पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल के मुताबिक, हार्ट में ब्लॉकेज की दिक्कत की शिकायत को लेकर चिन्‍मयानंद को कार्डियक आइसीयू में 11:45 बजे भर्ती किया गया है। जहां डॉ.  पीके गोयल की निगरानी में उनकी जांच व इलाज किया जा रहा है।

साथ ही उनके खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने पर सही स्थिति पता चल सकेगी। वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी ही जांच आदि के लिए जा पा रहे हैं। पीजीआइ प्रशासन उनका हेल्थ बुलिटेन शाम तक जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- बलात्‍कार के आरोपित चिन्मयानंद गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

दूसरी ओर चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के सोमवार को कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान हो सकते हैं। इसके बाद चिन्मयानंद पर कार्रवाई हो सकती है। इस केस से जुड़े अधिकतर लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- चिन्‍मयानंद कि गिरफ्तारी के बाद छात्रा ने SIT पर लगाया केस कमजोर करने का आरोप, बताई ये वजहें

माना जा रहा है कि अदालत से अपनी सुरक्षा, एसआइटी के रवैये और इंसाफ के मुद्दे पर पीड़ित परिवार अपना पक्ष रख सकता है। एसआइटी की तरफ से पीड़ित छात्रा व उसके साथियों द्वारा स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोपों को लेकर अदालत से दिशा-निर्देश भी मांग सकती है। दूसरी तरफ छात्रा अपने ऊपर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार से बचने के लिए भी अदालत से गुहार लगा सकती है।

यह भी पढ़ें- चिन्‍मयानंद ने कबूली मसाज कराने की बात, उगाही मामले में पीड़िता के तीन साथी गिरफ्तार, पीड़िता की भी होगी जांच